कानपुर देहात के रनियां नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप, सभासदों का अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान

कानपुर देहात के रनियां नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप, सभासदों का अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात के रनियां नगर पंचायत में हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। नगर पंचायत के सभासदों ने भ्रष्टाचार, मनमानी और नियमों की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी है। सभासदों का कहना है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही और मानक विहीन कार्य कराए जा रहे हैं। सभासदों ने प्रमुख रूप से ई-टेंडर प्रक्रिया लागू करने, घटिया निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक लगाने और नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितताओं की जांच की मांग की है। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी को हटाकर सक्षम एवं निष्पक्ष अधिकारी की तैनाती की मांग भी जोर-शोर से उठाई गई है। धरना देने वाले सभासदों ने नगर में जलभराव की गंभीर समस्या, बैठकों की वीडियोग्राफी न कराए जाने, तथा नगर पंचायत अध्यक्ष के परिवार द्वारा कार्यों में कथित हस्तक्षेप पर भी सवाल खड़े किए हैं। सभासदों ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन धरने की घोषणा से स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है।