ग्रामीण मिनी स्टेडियम में तोड़फोड़ का विरोध करने पर पीआरडी जवान की पिटाई, कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे जवान

ग्रामीण मिनी स्टेडियम में तोड़फोड़ का विरोध करने पर पीआरडी जवान की पिटाई, कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे जवान

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के चकमनधाता स्थित ग्रामीण मिनी स्टेडियम में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 15 जनवरी की शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पीआरडी जवान रमेश कुमार विंद निवासी भगतपट्टी बीरनई स्टेडियम में ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान आसपास के तीन युवक स्टेडियम परिसर में घुस आए और वहां रखे सामानों में तोड़फोड़ करने लगे। जवान द्वारा मना करने पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने जवान की वर्दी भी फाड़ दी। घटना के बाद पीड़ित जवान ने मामले की सूचना पुलिस को दी। हालांकि, कार्रवाई में देरी से नाराज पीआरडी जवानों की भारी संख्या शुक्रवार को गोपीगंज कोतवाली पहुंची और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने जवानों को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।