मोबाइल फॉरेंसिक स्कार्पियो व ऑटो 800 में हुई टक्कर, एक युवक घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच।बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा पर हुआ सड़क हादसा आल्टो व मोबाइल फॉरेनसिक टीम की स्कार्पियो में भिड़त एक युवक गंभीर रूप से घायल। मंगलवार की रात करीब 10 बजे महसी की ओर से आ रही आल्टो 800 और मोबाइल फॉरेनसिक टीम स्क्रॉपीओ में भिड़ंत हो गई, जिसमें शिवपुर बाजार निवासी अंकित और सौरभ गुप्ता सवार थे अभय गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए है,उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर हरदी थाना प्रभारी अलोक सिंह सहित पूरी टीम मौजूद है। फॉरेंसिक टीम के एक सिपाही के पैर में लगी चोट।