एक के बाद एक वनजीव का हमला ,4 वर्षीय प्रिंस को बनाया अपना शिकार
बहराइच
निष्पक्ष जन अवलोकन।बहराइच। कैसरगंज।भेड़िए के आतंक से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलने का बिल्कुल भी नाम नहीं ले रही है। आज दोपहर में एक बार फिर से मां के साथ खेल रहे एक बच्चे को आदमखोर भेड़िया गन्ने के खेत में उठा ले गया कैसरगंज क्षेत्र के मंझारा तौकली मजरा बाबा बांग्ला पर दोपहर 12:00 बजे एक वन जीव अपना शिकार बनाया था लेकिन पुलिस वन विभाग तथा ग्रामीणों की मदद से उसे घायल अवस्था में वन्य जीव से छुड़ाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी भेड़िए का आतंक कम नहीं हो पाया है कहने को तो यहां चार जनपदों में बहराइच गोंडा बाराबंकी और श्रावस्ती के डीएफओ दलबल के साथ निगरानी कर रहे हैं। इसके बावजूद ना तो भेड़िए का हमला काम हो रहा है और न ही उसे पकड़ा जा सका है मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे के करीब मां के साथ खेल रहे 4 साल के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया और खेतों की ओर भाग गया बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर शोर मचाते हुए इसका पीछा किया और भेड़िए के मुंह से बच्चों को छीना है। मौके पर केबिन कर रहे पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र चंद्र, कांस्टेबल दिलीप यादव, लकी यादव तथा वन विभाग के सक्रिय रहने व ग्रामीणों की मदद से वन जीव के जबड़े से छीन कर बच्चे की जान बचाई गई लेकिन घायल होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज लाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है बताया जाता है कि यहां के बाबा बांग्ला गांव में रहने वाले प्रिंस पुत्र शोभाराम अपनी मां के साथ घर के बाहर खेल रहा था तभी भेड़िए ने अचानक उसे पर हमला कर दिया और उसे गन्ने के खेत में उठा ले गया।