भेड़िये के हमले से घायल हुए लोग, मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक

पिछले वर्ष भी डेढ़ माह चला था भेड़िये का आतंक, 10 की हुयी थी मौत

भेड़िये के हमले से घायल हुए लोग, मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक
भेड़िये के हमले से घायल हुए लोग, मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक

निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच। अभिषेक सिंह।बहराइच के महसी अंतर्गत जंगली वन्यजीव ने एक बार फिर दहशत फैला दी है। हरदी थाना क्षेत्र के बंभोरी के मोतीपूरवा बदनपुरवा और सिसैया चूड़ामणि गांव में गुरुवार की रात जंगली जानवर ने चार लोगों पर हमला किया।पहला हमला रात करीब 8:30 बजे। रजनी नाम की महिला शौच के लिए जा रही थी, तब जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद रात 12 बजे तक तीन और हमले हुए। राजकुमार और त्रिलोकी नाम के दो युवक युवक तथा घर के बाहर लेटी एक महिला घायल हो गई। लोगो के शोर मचाने से सभी की जान बच गई। मामले की जानकरी मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने घायलों से मुलाक़ात की और वन विभाग को सूचित किया। प्रभागीय वनधिकारी राम बदन यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को स्थनीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज़ दिया गया है और उनकी स्थिति सामन्य है। विधायक ने अपनी लाइसेंसी हथियारों के साथ जंगली जानवर की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि यह भेड़िया का हमला था। वन अधिकारी इसे किसी वन्य जीव का हमला बता रहे है। पिछले साल भी भेड़िये के हमले से 10 लोगो की जान चली गयी थी।