युवक ने झांसा देकर 9 लोगो से ऐठे 6056000 रुपया
फखरपुर
निष्पक्ष जन अवलोकन।बहराइच।बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के भिलौरा बाँशु निवासी अंशु पुत्र कामता प्रसाद,विष्णु पुत्र राधेश्याम कौशल, गोलू शर्मा पुत्र बालगोपाल,उत्तम पुत्र राजितराम,रामू पुत्र बालकराम,अंकित पुत्र माताप्रसाद,बबलू पुत्र रफीक,अजय पाल पुत्र उचित राम व राजेश पुत्र सियाराम ने फखरपुर थाने पर प्रार्थना पत्र देकर यह बताया की निखिल कौशल पुत्र मनोज कौशल व सुमित कौशल पुत्र संतोष निवासी भिलौरा बाँशु थाना फखरपुर ने हम सभी लोगो से कहाँ की पैसे हमें दीजिये हम आपको हर महीने नो रिस्क प्रॉफिट देंगे, लोगो ने उसकी बात में आकर पहले थोड़े पैसे दिए उसके बाद उसने बिश्वास बनाने के लिए उन लोगो को प्रॉफिट भी दिया। फिर कुछ दिन इन लोगो द्वारा ज्यादा-ज्यादा पैसे मांगे और इन लोगो ने झांसे में आकर दे भी दिया। इन लोगो से यह बात भी कही की किसी को बताना मत प्रॉफिट नो रिस्क पर मिलता रहेगा, कुछ होता है तो मेरी जिम्मेदारी होंगी। कुछ दिन बीत जाने के बाद जब इन लोगो को पैसा नहीं मिला तब, इन लोगो ने निखिल और सुमित से पैसे मागने गए तब उन लोगो से कहाँ पैसा कहाँ है सब ख़तम हो गया अब यहाँ आओगे पैसा मागने तो मारेंगे और मुक़दमा लिखा देंगे। यह सुनकर लोगो के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी। लोगो ने थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। थाना प्रभारी फखरपुर ने बताया है की प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ सीओ के आदेश के बाद मुक़दमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।