मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मण्डल अनुश्रवण पुस्तिका विकास कार्यो में प्राप्त सी व डी श्रेणी वाले अधिकारियो को कार्य में सुधार लाने की मण्डलायुक्त ने दी चेतावनी मण्डलायुक्त द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक कर विकास कार्यो, राजस्व एवं कर करेत्तर, कानून व्यवस्था, निर्माणाधीन परियोजनाएं व सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक कर प्रगति की की गई समीक्षा
निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मीरजापुर 30 जनवरी 2026- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश व पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनो जनपदो के मुख्य वन संरक्षक, जिलाधिकारी यथा मीरजापुर पवन कुमार गंगवार, सोनभद्र बी0एल0 सिंह, भदोही शैलेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर भदोही अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोनभद्र अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, भदोही बालगोविन्द शुक्ला, सोनभद्र जागृति अवस्थी सहित सभी मण्डलीय अधिकारियो की बैठक कर मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मण्डल अनुश्रवण पुस्तिका में प्रदर्शित श्रेणी/रैकिंगवार विकास कार्यो, कानून व्यवस्था, राजस्व एवं कर करेत्तर, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, निर्माणाधीन परियोजनाएं, ई-आफिस व वन भूमि के प्रकरणो से वांछित प्रभावित परियोजनाओं के सम्बंध में आने वाले समस्याओं व प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो में पी0एम0 सूर्यघर योजना, एन0आर0एल0एम0, आर0एफ0सी0सी0एफ0आई0, आई0डी0एस0 पोषण अभियान, ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट योजना में सी श्रेणी रैकिंग व विश्वकर्मा श्रम सम्मान, सिंचाई जल संशाधन टेल फीडिंग रबी फसली में डी श्रेणी रैकिंग तथा राजस्व कर करेत्तर एवं वादो के निस्तारण में धान खरीद योजना, आई0एम0एस0एस0 अके अनुसार खनन प्रर्वतन कार्यवाही, आई0सी0सी0एम0एस0 डैशबोर्ड, कुर्रा बटवारा धारा-116, आई0जी0आर0एस0, सरकारी कर राजस्व समेकित, सरकारी गैर कर राजस्व समेकित में सी श्रेणी रैकिंग व निविर्वाद उत्तराधिकार की डी श्रेणी रैकिंग के अधिकारियो को कड़ी चेतवानी देते हुए अगले माह की रैकिंग में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में रैकिंग खराब वाले विभागो की यदि रैकिंग में सुधार नही होता है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर स्ट्रीट लाइट बी0के0एस0 ग्राम उन्नति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, पूर्वदशम छात्रवृत्ति, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्राप मोर क्राप माइक्राइरिगेशन, खराब ट्रांसफार्मरो की शिकायते, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण व शहरी, विद्युत बिलो में सुधार हेतु आवेदन निस्तारण, कृषि रक्षा रसायन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पी0एम0 कुसुम योजना, बीज डी0बी0टी0, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, सड़क निर्माण, एम्बुलेंस 102/108, जननी सुरक्षा योजना का लाभ, टेली रेडियोलाजी, मोबाइल मेडिकल यूनिट, सिटी स्कैन, सहकारी दुग्ध समितियां, दिव्यांग पेंशन/आधार सीडिंग, जल जीवन मिशन, फैमिली आई0डी0, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, आपरेशन कायाकल्प, पी0एम0 पोषण विद्यालय निरीक्षण, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, पशु टीकाकरण/कृत्रिम गर्भाधान, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गई। स्वास्थ्य योजनाओं में मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सरकारी अस्पतालो में अपशिष्ट मैनेजमेंट का प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे, सम्बन्धित एजेंसी को यह निर्देशित किया जाए ससमय मेडिकल अपशिष्ट का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार प्राइवेट अस्पतालो में मेडिकल अपशिष्ट की जानकारी रखी जाए तथा नियमानुसार मेडिकल अपशिष्ट के निस्तारण हेतु निर्देशित किया जाए। मण्डलायुक्त ने गौवंशो के संरक्षण पर रखरखाव पर विशेष बल देते हुए कहा कि गौवंश आश्रय स्थलों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। विभिन्न विभागो द्वारा चलाई जा रही स्वारोजगारपरक बैंको पर आधारित योजनाओं को तीनो जनपदो के मुख्य विकास अधिकारी सम्बन्धित विभागो व जिन बैंका में अधिक ओवदन लम्बित हो ऐसे बैंक प्रबंधक के साथ बैठक कर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। मण्डल के जनपदो में विभिन्न एजेंसियों के द्वारा कराए जा रहे परियोजनाओं के निर्माण की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओ को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्यो की समय सीमा का ध्यान देते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराए। उन्होने कहा कि गुणवत्ता खराब पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निर्माण कार्यो मे प्रयुक्त होने वाली वहीं सामाग्री प्रयोग किया जाए जो निविदा के समय दर्शाया गया हो। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लम्बित परियोजनाओं का स्वंय निरीक्षण करते हुए समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। राजस्व एवं कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने तीनों जनपदों के अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित करे कि वादो के निस्तारण की समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित कराए तथा प्रत्येक सप्ताह अपर जिलाधिकारी किसी न किसी तहसील में जाकर वादो के निस्तारण व राजस्व के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने सभी पुलिस अधीक्षक व अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक अभियोजन के साथ बैठक कर माहवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गो तस्करी व अवैध शराब/मादक पदार्थो के परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने का निर्देश दिया। बैठक में गैंगेस्टर, गुण्डा एक्ट, महिलाओं से सम्बन्धित अपराध व उसके निस्तारण, विभिन्न धाराओं में दर्ज एफ0आई0आर0 के सापेक्ष निस्तारण सहित अन्य सभी बिन्दुओ पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मण्डलायुक्त द्वारा सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, ई-आफिस संचालन, वन भूमि के प्रकरणो से वांछित प्रभावित परियोजनाओं के निस्तारण की समीक्षा भी की गई। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त प्रशासन राम कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मीरजापुर अजय कुमार सिंह, भू0/रा0 देवेन्द्र प्रमाप सिंह, नमामि गंगे विजेता, अपर जिलाधिकारी भदोही, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सोनभद्र सम्भागीय परिवहन अधिकारी रवि शुक्ला, उदयवीर सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापु राकेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी भदोही, सोनभद्र, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत, सिंचाई, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।