यूपी की नई पहचान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे जातिवादी और परिवारवादी: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 96.50 करोड़ के खजांची चौराहा फ्लाईओवर और 152.19 करोड़ के बरगदवा–नकहा रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। यूपी की नई पहचान, निवेश और विकास पर भी रखे विचार।

यूपी की नई पहचान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे जातिवादी और परिवारवादी: सीएम योगी
गोरखपुर में खजांची चौराहा फ्लाईओवर का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
यूपी की नई पहचान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे जातिवादी और परिवारवादी: सीएम योगी
यूपी की नई पहचान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे जातिवादी और परिवारवादी: सीएम योगी

विभव पाठक/ब्यूरो चीफ 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

गोरखपुर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब ‘बीमारू’ राज्य की छवि से निकलकर ‘ब्रेकथ्रू’ राज्य की पहचान बना चुका है। प्रदेश तेजी से विकास और सुशासन की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसे जातिवादी और परिवारवादी मानसिकता के लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री मंगलवार को गोरखपुर में 96.50 करोड़ रुपये की लागत से बने खजांची चौराहा फ्लाईओवर तथा 152.19 करोड़ रुपये से निर्मित बरगदवा–नकहा रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पहले खजांची चौराहा पहुंचकर शिलापट्ट का अनावरण और फीता काटकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया, फिर बरगदवा–नकहा रेल ओवरब्रिज को जनता को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अब “उपद्रव प्रदेश” से “उत्सव प्रदेश” बन चुका है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था के कारण दंगाइयों पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले जिन लोगों को अराजकता से लाभ होता था, वे विकास की इस प्रक्रिया से असहज हैं।

2017 से पहले और बाद का अंतर बताया

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में भय, आतंक और दंगों का माहौल था। व्यापारी और बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। जाति और परिवार की राजनीति ने प्रदेश की छवि को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश समाधान और विकास की राजनीति का मॉडल बन रहा है।

निवेश और रोजगार पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर सुरक्षा और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण प्रदेश में निवेश का वातावरण बना है। उन्होंने बताया कि राज्य में 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। गोरखपुर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गीडा से धुरियापार तक औद्योगिक विकास की श्रृंखला तैयार हो रही है, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है।

गोरखपुर की बदलती पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर की पहचान अब माफिया और इंसेफेलाइटिस से नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्लास सड़कों, एम्स, खाद कारखाना, एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी और रामगढ़ताल के विकास से हो रही है। उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़कों और बेहतर शहरी ढांचे ने शहर की तस्वीर बदली है।

विकास अब विरासत नहीं

सीएम योगी ने कहा कि विकास अब किसी एक परिवार या क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगा। लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित हर क्षेत्र में समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने प्रयागराज के माघ मेले में इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को बेहतर व्यवस्था का उदाहरण बताया।

इनसेट: सांसद रविकिशन का संबोधन

सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि डबल इंजन सरकार विकास के साथ गरीबों और वंचितों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश मजबूत प्रशासनिक दिशा में आगे बढ़ रहा है।

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए नगर निगम की उपलब्धियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, विधायकगण, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, भाजपा पदाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इनसेट: परियोजनाओं का विवरण

 बरगदवा–नकहा रेल ओवरब्रिज

लागत: ₹152.19 करोड़

लंबाई: लगभग 1092 मीटर

लाभ: रेलवे फाटक जाम से राहत, उत्तरी गोरखपुर का सुगम यातायात

 खजांची चौराहा फ्लाईओवर

लागत: ₹96.50 करोड़

लंबाई: 605 मीटर

लाभ: जेल बाईपास से स्पोर्ट्स कॉलेज रोड तक सीधी कनेक्टिविटी, सोनौली रोड की सुगम पहुंच