सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के दृष्टिगत लगाए जाए स्लोगल साइनेज- आपदा मित्रो का चिन्हांकन कर सड़क सुरक्षा कार्यक्रमो में होमगार्ड, पी0आर0डी0, एन0एस0एस0 कैडरो को भी करे शामिल -मण्डलायुक्त
निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। हाइवे/नेशनल हाइवे/राष्ट्रीय राजमार्गो पर किसी भी दशा में न खड़े हो वाहन- सम्बन्धित थाना प्रभारी कराएं सुनिश्चित -पुलिस महानिरीक्षक मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा अभियान अन्तर्गत अन्र्तविभागीय अधिकारियो केे साथ दुर्घटनाओ को रोकने के दृष्टिगत बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश मीरजापुर 06 जनवरी 2025- सड़क दुर्घटनाओ को रोकने/कम करने के उद्देश्य से दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागो को भेजे गए निर्देश के अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश एवं पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक मण्डल के तीनो जनपदो में की गई अब तक कार्यवाही के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मागलिक, सोनभद्र अभिषेक वर्मा, जूम एप के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे जबकि पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन वर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मीरजापुर अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, सम्भागीय वरिवहन अधिकारी रविकान्त शुक्ल, व उदयवीर सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय कुमार, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल, संयुक्त शिाक्षा निदेशक व उप निदेशक बेसिक शिक्षा, प्रभारी यातायात सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आयुक्त सभागार बैठक में उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी सोनभद्र, जिलाधिकारी भदोही, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व भदोही के द्वारा अपने-अपने जनपदो के बारे में की गई कार्यवाही व आगे की कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियो व पुलिस अधीक्षको को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम के लिए अन्र्तविभागीय समन्वय के साथ समेकित एवं व्यापक रूप से आयोजित किया जाए। आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में मा0 जनप्रतिनिधिगण का सहभागिता अवश्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रमो का प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से वृहद प्रचार प्रसार कराया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि चिन्हित आपदा मित्रो के समान ही होमगार्ड, पी0आर0डी0, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 और सिविल डिफेंस के स्वंय सेवको को प्रशिक्षित करते हुए इनका सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों सहित संचालित, बसो/डग्गामार वाहनो के संचालन पर प्रभावी रोक लगाई जाए। स्कूली वाहनो का वैध परमिट व फिटनेस का परीक्षण अवश्य किया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि कहीं सड़क के मध्य या सड़क के कुछ हिस्से मे कोई पेड़ आवागमन मे असुविधा उत्पन्न करा रहा है तो उसे नियमानुसार वन विभाग के माध्यम से कटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। दो पहिया वाहनो पर युवाओ के द्वारा स्टंट किए जाने पर प्रभावी रोक लगाते हुए वाहन का चालन तथा दूसरे चरण मे लाइसेंस जब्त किए जाने तथा पुनः पुनरावृत्ति करते हुए पाए जाते है तो वाहन को जब्त किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सभी जिलाधिकारी प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा की बैठक करते हुए कार्यवृत्ति आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि हाइवे सहित सभी प्रमुख मार्गो पर स्थित प्रभारी थानाध्यक्ष से यह सुनिश्चित कराया जाए कि ढाबो के सामने किसी भी दशा मे सड़को वाहन/ट्रक/बस आदि खड़े न होेेेने पाए। उन्होने कहा कि ढाबा मालिको के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कराया जाए। गांव से आने वाले ऐसे रास्ते हाइवे व नेशनल हाईवे/प्रमुख मार्गो से मिल रहे वहां टेबल टाप ब्रेकर व डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाए। अन्र्तविभागीय समन्वय जागरूकता कार्यक्रम जनपद सोनभद्र व भदोही में भी नहीं कराया गया है उसे तत्काल करा लिया जाए, आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में मा0 सांसद/मा0 विधायक/मा0 सदस्य विधान परिषद सहित जनपद के सभी प्रतिनिधिगण की सहभागिता भी सुनिश्चित कराई जाए। परिवहन विभाग व पुलिस विभाग दोनो आपस मे समन्वय स्थापित कर गहन चेकिंग अभियान चलाया जाए जिसमें सीट बेल्ट, हेलमेट न लगाने वालो के जागरूक किया जाए तथा नो हेलमेट नो फ्यूल कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गो पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे की क्रियाशीलता को सम्बन्धित थाना प्रभारी चेक करे तथा यदि मरम्मत के योग्य हो तो उसे तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। सभी पुलिस पिकेट के वाहन/पुलिस बूथो पर लगाए गए पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर राष्ट्रगीत बजाने के साथ ही सड़क सुरक्षा, जागरूकता के सम्बंध में नियमो को एनाउंसमेट भी कराया जाए। लोक निर्माण विभाग के द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पाट/अधिक दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रा पर सुधारात्मक कार्यवाही करें। सोनभद्र के वन क्षेत्र वाले सड़को/प्रमुख मार्गो पर भी साइनेज बोर्ड आदि लगाए जाए। उन्होने कहा कि बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियो द्वारा स्कूलो में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए।