विभिन्न विद्यालयों में भाजपा नेता रमेश उपाध्याय ने किया ध्वजारोहण, हर परिसर में गूंजा राष्ट्रप्रेम

विभिन्न विद्यालयों में भाजपा नेता रमेश उपाध्याय ने किया ध्वजारोहण, हर परिसर में गूंजा राष्ट्रप्रेम

खलीलाबाद/संत कबीर नगर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में देशभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। भाजपा नेता रमेश उपाध्याय (313 विधानसभा खलीलाबाद) ने अलग-अलग स्कूलों में पहुंचकर ध्वजारोहण किया और विद्यार्थियों व शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। सबसे पहले बाबा धनश्याम लाल रामानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आरा (बिहार) के पूर्व विधायक डॉ. रबीश कुमार श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नविता श्रीवास्तव ने की। विद्यालय के प्रबंधक वीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य एस.एन. शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके उपरांत भाजपा नेता रमेश उपाध्याय ने हरि कॉन्वेंट स्कूल में पहुंचकर ध्वजारोहण किया, जहां विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती किरन सैनी की मौजूदगी में विद्यार्थियों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं डी.डी.एम.एल. पब्लिक स्कूल, बेलवनिया खलीलाबाद में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी रमेश उपाध्याय ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रविंद्र कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव एवं प्रधानाचार्य श्री विजय यादव उपस्थित रहे। अपने संबोधन में रमेश उपाध्याय ने कहा कि 26 जनवरी भारतीय संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक दिवस है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ अनुशासन, नैतिकता और राष्ट्रसेवा को जीवन का मूलमंत्र बनाने का आह्वान किया। विभिन्न कार्यक्रमों में कुलदीप चौधरी, अनु राय, संजय श्रीवास्तव, राजू, वाजिद खान, जितेंद्र प्रधान, मोहम्मद, अजय श्रीवास्तव एवं बाबुल श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी विद्यालयों में राष्ट्रगान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं अतिथियों के सम्मान के साथ कार्यक्रमों का समापन किया गया।