बाबा स्कूल में विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई
निष्पक्ष जन अवलोकन
बदायूं/बिल्सी। नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 11वीं के छात्रों द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय, कमलेश वार्ष्णेय, विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, राज कुमार गुप्ता, साधना वार्ष्णेय, श्रीमती वीना गुप्ता, डॉ. मेघा वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी सभी ने सराहना की। विदाई समारोह में तन्मय मौर्या को मिस्टर फेयरवेल एवं वंशिका माहेश्वरी को मिस फेयरवेल चुना गया, जिन्हें डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, वीना गुप्ता एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने क्राउन व सेश पहनाकर सम्मानित किया। चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व साधना वार्ष्णेय तथा प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।