बांस बरौलिया में शुरू हुई भागवत कथा ,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
निष्पक्ष जन अवलोकन
बदायूं/बिल्सी । जनपद बदायूं के उपनगर बिल्सी तहसील क्षेत्र के ग्राम बांस बरौलिया में चल रही भागवत कथा में कथा वाचक श्री संत जितेन्द्र दास विश्वामित्र गुरु जी के द्वारा कथा में मौजूद लोग श्रद्धालुओं को भागवत कथा का महत्व समझाया उन्होंने लोगो से सत्य पर चलने की सलाह देकर परोपकार करने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि जीवन मे शाकाहार अपनाने से हमें अच्छे मन व सुख शांति की प्राप्ति होती है । इस मौके पर अर्जुन सिंह, वीरपाल सिंह, पूरन सिंह भानु प्रताप सिं,ह पुनीत सिंह, अमरजीत सिंह ,अजीत सिंह विनोद मिश्रा, अनुरुद्ध प्रताप सिंह ,विशाल माहेश्वरी ,मनुराज सिंह ,अर्जुन कश्यप, मुनेंद्र सिंह पप्पू प्रजापति ,राजकुमार माहेश्वरी, पवन शर्मा, अमरपाल पाली सोनू माहेश्वरी सोनू शंखधार उपस्थित रहे ।।