द पिलर्स सिक्टौर में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गोरखपुर के द पिलर्स सिक्टौर विद्यालय में 77वाँ गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और ‘वंदे मातरम् – वोकल फॉर लोकल’ थीम पर भव्य झांकी के साथ मनाया गया।

द पिलर्स सिक्टौर में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
द पिलर्स स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित छात्र एवं शिक्षक

विभव पाठक /ब्यूरो चीफ

निष्पक्ष जन अवलोकन 

गोरखपुर। द पिलर्स सिक्टौर विद्यालय परिसर में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक आर. पी. शाही द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। तिरंगा फहराते ही पूरा परिसर राष्ट्रगान की गूंज से देशभक्ति के रंग में रंग गया।

ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के छात्रों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसने अनुशासन, एकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणादायक झलक पेश की। उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने छात्रों के समन्वय और जोश की सराहना की।

कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में विद्यार्थियों ने देशभक्ति भाषण, नाटिका (स्किट), समूह नृत्य, तथा काव्य पाठ प्रस्तुत किए। प्रत्येक प्रस्तुति में देशप्रेम, सामाजिक जागरूकता और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी। छात्रों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रांगण गूंज उठा।

इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ‘वंदे मातरम् – वोकल फॉर लोकल’ थीम पर आधारित भव्य झांकी। यह झांकी विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सहरा स्टेट, पाम पैराडाइज, नौका विहार और ओरियन मॉल मार्ग से होते हुए शहर में भ्रमण पर निकली। झांकी में स्थानीय उत्पादों, आत्मनिर्भर भारत और भारतीय संस्कृति के विविध आयामों को दर्शाया गया। मार्ग में जगह-जगह नागरिकों ने झांकी का स्वागत किया और देशभक्ति नारों से उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधक आर. पी. शाही ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान की शक्ति और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की याद दिलाता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश को श्रेष्ठ बनाने की जिम्मेदारी आज की युवा पीढ़ी पर है, जिसे वे शिक्षा, अनुशासन और मेहनत से निभा सकते हैं।

उन्होंने विशेष रूप से गणित को “मदर ऑफ ऑल सब्जेक्ट्स” बताते हुए छात्रों को मैथ्स और भाषा विषयों में मजबूत पकड़ बनाने की सलाह दी, क्योंकि यही विषय भविष्य की सफलता की मजबूत नींव रखते हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प दोहराया।