भक्तों ने चोला चढ़ाकर किया हुनमान जी का श्रृंगार

निष्पक्ष जन अवलोकन

भक्तों ने चोला चढ़ाकर किया हुनमान जी का श्रृंगार

बदायूं/बिल्सी। नगर के तहसील रोड स्थित श्री बालाजी भक्ति धाम पर शनिवार को भक्तों ने हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया। यहां वेदमंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ विशेष अनुष्ठान किया गया। सबसे पहले महाराज का दुग्धाभिषेक, पुष्पाभिषेक और चंदन लेपन किया गया। इसके बाद लाल-पीले वस्त्र, ताम्राभूषण और विविध पुष्पमालाओं से हनुमान जी को अलंकृत किया गया। श्रृंगार दर्शन के दौरान जय बजरंग बली के जयकारों से पूरा धाम गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने बताया कि यहां हर मंगलवार और शनिवार को बाबा का भव्य श्रृंगार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। भक्तों ने आरती कर प्रसाद का वितरण किया। इधर, मोहल्ला संख्या चार सिरासौल रोड स्थित श्री संकट मोचन दरबार में महंत संजय शर्मा ने बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर विशेष चोला चढ़ाया। वहीं गुधनी-खौंसारा स्थित बलदेव धाम एवं बंबा चौराहा स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर पर भी भक्तों ने बाबा पर चोला चढ़ाकर विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की।