सीओ बिल्सी के वाहन चालक हैड कांस्टेबल मुहम्मद मुस्तफा को मिला भारत सरकार द्वारा प्रदत्त "अति उत्कृष्ट सेवा पदक"

निष्पक्ष जन अवलोकन

सीओ बिल्सी के वाहन चालक हैड कांस्टेबल मुहम्मद मुस्तफा को मिला  भारत सरकार द्वारा प्रदत्त "अति उत्कृष्ट सेवा पदक"
सीओ बिल्सी के वाहन चालक हैड कांस्टेबल मुहम्मद मुस्तफा को मिला  भारत सरकार द्वारा प्रदत्त "अति उत्कृष्ट सेवा पदक"

बदायूं/बिल्सी । उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के बिल्सी सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ बिल्सी) कार्यालय में कार्यरत क्षेत्राधिकारी बिल्सी के वाहन चालक हैड कांस्टेबल मुहम्मद मुस्तफा को आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन बदायूं परेड में ग्रह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त "अति उत्कृष्ट सेवा पदक" से जिलाधिकारी बदायूं अविनाश राय व एसएसपी बदायूं डॉ. व्रजेश कुमार सिंह द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया है ।। उनकी इस कामयाबी के बाद संभ्रांत नागरिकों व उनके परिजनों द्वारा उन्हें बधाई व शुभकामना संदेश देने का सिलसिला जारी है ।