4 फरवरी को जनपद में जनसुनवाई करेंगी राज्य महिला आयोग की सदस्या
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे से सुनी जाएंगी महिलाओं की समस्याएं
मौके पर मौजूद रहेंगे जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी, त्वरित न्याय की तैयारी,,,,, निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने और पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग एक्शन मोड में है। आगामी 4 फरवरी को जनपद के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विशाल महिला जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अर्चना पटेल करेंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप, महिलाओं की शिकायतों के निस्तारण में सुगमता लाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जनसुनवाई में केवल शिकायतों को सुना ही नहीं जाएगा, बल्कि पूर्व की घटनाओं की समीक्षा भी की जाएगी। मौके पर ही होगा शिकायतों का परीक्षण जनसुनवाई के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे। आयोग की सदस्या द्वारा एक-एक मामले की फाइल देखी जाएगी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए जाएंगे। इससे उन महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी जो लंबे समय से न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं। ये दस्तावेज लाना न भूलें जिला प्रशासन ने अपील की है कि जनसुनवाई में आने वाली महिलाएं अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ अपना आधार कार्ड (आईडी प्रूफ) और सक्रिय मोबाइल नंबर की छायाप्रति अवश्य लाएं, ताकि कार्रवाई की प्रगति की सूचना उन्हें दी जा सके।