ऑनर किलिंग की आशंका: रिटायर्ड दरोगा समेत नौ पर हत्या का मुकदमा, इटावा में मिला युवती का कंकाल
शिवम् सिकरवार ब्यूरो चीफ आगरा
आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के विनायक गार्डन निवासी अंशु यादव (30 अक्तूबर 2025 से लापता) की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवती के दोस्त अनुराग यादव की तहरीर पर उसके पिता रिटायर्ड दरोगा, मां सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ थाना मलपुरा में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र स्थित ग्वालियर बाईपास के पास से एक कंकाल बरामद किया है, जिसे अंशु का बताया जा रहा है। कंकाल की पुष्टि फोरेंसिक व डीएनए जांच के बाद होगी।प्रभारी निरीक्षक मलपुरा के अनुसार अंशु यादव की गुमशुदगी 30 अक्तूबर को दर्ज कराई गई थी। परिजनों के मुताबिक वह शाम करीब पांच बजे घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। 13 दिसंबर को अनुराग यादव (निवासी नगला अवाजी, थाना जसराना, फिरोजाबाद) ने पुलिस को सूचना दी कि अंशु की हत्या उसके ही परिजनों द्वारा कर दी गई है और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को इटावा में फेंक दिया गया।सूचना के बाद जांच तेज करते हुए प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा के नेतृत्व में मलपुरा पुलिस टीम रविवार को बढ़पुरा थाना क्षेत्र पहुंची। सुनवारा गांव के पास ग्वालियर बाईपास किनारे परिजनों की निशानदेही पर कंकाल के अवशेष बरामद किए गए।बढ़पुरा थाना प्रभारी के.के. मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव लंबे समय तक खुले में पड़ा रहा, जिससे जंगली जानवरों ने उसे नुकसान पहुंचाया। डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि लापता युवती की हत्या की आशंका प्रबल है। आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।