थ्वार्ड इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शिनी का आयोजन
मलपुरा। थ्वार्ड इंटरनेशनल स्कूल देवरी रोड आगरा में वैज्ञानिक प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदुस्तान सी बी न्यूज के संपादक चोबसिंह सक्सेना स्कूल के डायरेक्टर आर के माहेश्वरी तथा प्रिंसिपल प्रभा शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। प्रिंसिपल प्रभा शर्मा ने बताया है कि इस वैज्ञानिक प्रदर्शनी को चार भागों में विभाजित किया गया। वर्किंग मॉडल ,स्टैटिक मॉडल, क्राफ्ट ,एवं, एक्सपेरिमेंट मॉडल, बच्चों ने विभिन्न टॉपिको पर वर्किंग मॉडल तैयार किया जैसे किडनी वर्किंग मॉडल लंग्स वर्किंग मॉडल, एटीएम ,वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट आदि। स्टैटिक मॉडल के अंतर्गत विभिन्न मॉडल तैयार किया जैसे सेंस ऑर्गन, सोलर सिस्टम, फूड चेन, पार्ट्स ऑफ़ प्लांट आदि मॉडल तैयार किए। क्राफ्ट मॉडल के अंतर्गत सांता क्लास,हाउस, लेटर बॉक्स आदि तैयार किए। एक्सपेरिमेंट मॉडल के अंतर्गत वोल्कानो, पीह इंडिकेटर तथा लो डेंसिटी एंड हाई डेंसिटी बेस्ड लाइव एक्सपेरिमेंट करके दिखाएं। चले साइंस के डिफरेंट ,डिफरेंट चार्ट भी तैयार किए। कार्यक्रम में अपने संबोधन में हिंदुस्तान सीबी न्यूज के संपादक चोबसिंह सक्सेना ने कहा कि
थ्वार्ड इंटरनेशनल स्कूल की यह विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की अद्भुत प्रतिभा और नवाचारी सोच का प्रमाण है। यहां प्रस्तुत वर्किंग और स्टैटिक मॉडल बच्चों की वैज्ञानिक समझ और मेहनत को दर्शाते हैं। ऐसे आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनमें भविष्य के वैज्ञानिकों की नींव मजबूत करते हैं। विद्यालय प्रबंधन इस सराहनीय पहल के लिए बधाई का पात्र है। मैं सभी बाल वैज्ञानिकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।। स्कूल के डायरेक्टर आर के माहेश्वरी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा उनको सर्टिफिकेट देकर कार्यक्रम का समापन किया।