गंगा एक्सप्रेसवे अंडर पास में भरे पानी में डूब कर 16 वर्षीय किशोर की हुई मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन
ब्यूरो चंद्रपाल सिंह लोधी
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर/बीबीनगर अंतर्गत गांव बेनीपुर में बेनीपुर में गंगा एक्सप्रेस वे पर नीम नदी पुल की के अंडरपास पर डूबने से बुझा घर का चिराग घर में मचा कोहराम। बताते चलें कि मामला गांव बेनीपुर गांव का है जिसमें मोनू पुत्र प्रमोद कुमार की उम्र 16 वर्ष ले आस पास बताई गई है जो कि सभी पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था और पांचवीं कक्षा के बाद आगे पढ़ने के लिए एडमिशन लेने वाला था। ग्रामीणों ने बताया कि आज दोपहर लगभग 12 बजे के लगभग मोनू और अन्य बच्चे खेलने के लिए गए थे खेलते समय उनकी गेंद गंगा एक्सप्रेस वे के नीम नदी के अंडर पास में पहुंच गई तो उसको लेने मोनू जैसे ही अंडर पास में गया तो उसमें कीचड़ के साथ बरसात का पानी जमा था उसमें धंसता ही चला गया दूसरे बच्चे जैसे ही उसे बचाने पहुंचे वो भी उसमें फसने लगे तो शोर पास के गांव बहापुर के रहने बाटे नामक युवक ने अपनी परवाह न करते हुए बचाया । सूचना पाकर पूरा गांव घटना स्थल पर उमड़ पड़ा। एक्सप्रेस वे के निर्माण के कारण चारों तरफ के रोड टूटे पड़े हैं कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि कुछ कहने को तैयार नहीं है। इस अवसर पर ग्रामीण रिंकू चौधरी, मोहित त्यागी, मनोज, दिनेश त्यागी, हनी त्यागी, हरेंद्र, संजय, अमर सिंह, नरेंद्र, प्रवीण कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।