चौथी विशाल महाकाली शोभायात्रा विधि विधान के साथ हुई संपन्न

चौथी विशाल महाकाली शोभायात्रा विधि विधान के साथ हुई संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन

 चंद्रपाल सिंह

जिला बुलंदशहर

बुलंदशहर /बुगरासी /महाकाली शोभायात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना के बाद डीजे के साथ यात्रा पुराने शिव मंदिर से शुरू होकर, गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए पौराणिक मां काली मठ पर जाकर समापन किया गया, प्रोग्राम मे गांव व बाहर से आए हजारों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, महाकाली की विशाल शोभायात्रा को गांव वालों ने बड़ी धूमधाम से मनाया

कार्यक्रम का आयोजन सनातन हिन्दू फाउंडेशन अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान ने किया

कार्यक्रम में गांव व बाहर से आये भक्तो ने हिस्सा लिया ,जिसमें मुख्य अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान महिला अध्यक्ष अमृता चौहान सुनील चौहान गंगाराम चौहान सुखवीर चौहान राजीव चौहान मम्मू लोधी कन्हैया लोधी अहमद डीलर मुकेश राजपूत उत्तम कुमार जितेंद्र चौहान मलखान लोधी चंद्रपाल लोधी हिमानी चौहान रजनी चौहान यशवन्त कुमार महेश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे