धर्मांतरण मामले में हिंदूवादी संगठन का प्रदर्शन

धर्मांतरण मामले में हिंदूवादी संगठन का प्रदर्शन

बुलंदशहर/सिकंदराबाद, : नगर मोहल्ला की एक युवती ने गैर समुदाय के युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन के साथ कोतवाली पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। युवती का आरोप है कि आरोपी अमन उर्फ समीर पुत्र याकूब निवासी खदरा, झारखंडी ने अपनी झूठी पहचान बताकर उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उस पर जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाया। उसके आधार कार्ड में फर्जी नाम परिवर्तन कराकर उसकी असल पहचान छिपाने की कोशिश की गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने जबरन बनाए गए फोटो और वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करने का काम किया। आरोपी ने गलत तरीके से बनाएं गए उसके फोटो, वीडियो क्लिप रिश्तेदारों को भेजकर उसका रिश्ता तुड़वा दिया। युवती ने बताया कि आरोपी लगातार फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इतना ही नही, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अकेला नहीं है बल्कि एक सुनियोजित गिरोह के साथ मिलकर यह कृत्य कर रहा है। जिसमें फर्जी दस्तावेज बनाना, जबरन धर्मांतरण कराना और वीडियो प्रसारित करना शामिल है। इस पूरे मामले को लेकर मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने पीड़िता को साथ लेकर कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ कड़ी कार्यवाही की मांग की। हिंदूवादी संगठन के लोगो ने ने पुलिस पर उक्त मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़िता के साथ प्रदर्शन करने में हिंदूवादी नेता रविंद्र शर्मा, के. प्रसाद, ऋषभ, विनीत पंवार, प्रशांत, संजय बंसल, देवेश, अंकित परमार, प्रेम राणा, रवि लोधी, पवन, दीपक, पुनीत, मोहन सैनी समेत सैकड़ों लोग रहे।

सीओ भास्कर कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोर्ट से आरोपी की रिमांड का पर्चा कट रहा है। आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी