सातवीं की छात्रा को एक दिन के लिए बनाया गया कोतवाली प्रभारी स्याना

निष्पक्ष जन अवलोकन
चंद्रपाल सिंह
बुलंदशहर
बुलंदशहर /स्याना/उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक करने हेतु मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को और अधिक जागरूक करने, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की दिशा में की जा रही ठोस और प्रभावी कार्यवाही के क्रम में समय द स्कूल की कक्षा-7 की छात्रा कनिका भारद्वाज को कोतवाली स्याना प्रभारी बनाया गया। कोतवाली प्रभारी, छात्रा कनिष्कi भारद्वाज ने स्याना कार्यालय में बैठकर कार्यालय के स्टाफ से परिचय किया तथा उसके उपरान्त कार्यालय में आए पीड़ितों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित को निस्तारण के निर्देश दिए तथा सभी कर्मचारियों को महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। एक दिन की थाना प्रभारी स्याना बनी छात्रा ने खुद को थाना प्रभारी बनाये जाने पर गौरवान्वित अनुभव किया
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी स्याना यज्ञ दत्त शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का फेज 5.0 चल रहा है। महिलाएं खुद जनसुनवाई करें और पुलिस की कार्य प्रणाली को जाने, इसी क्रम में आज एक दिन के लिए छात्रा , कनिष्क भारद्वाज को कोतवाली प्रभारी बनाया गया था।