शिक्षक एमएलसी चुनाव के संबंध में कार्य योजना बैठक संपन्न हुई

शिक्षक एमएलसी चुनाव के संबंध में कार्य योजना बैठक संपन्न हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन

ब्यूरो चंद्रपाल सिंह

जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर / भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर शिक्षक एमएलसी चुनाव के निमित्त योजना बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी (शिक्षक) श्री चंद शर्मा रहे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने की एवं संचालन शिक्षक चुनाव अभियान संयोजक जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि ने किया।

मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने बताया भारतीय जनता पार्टी में शिक्षकों के हित में अनेक काम किए हैं वित्त विहीन शिक्षकों के वोटिंग राइट बहाल करने का काम बीजेपी ने किया है।

जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि मैं आप सभी से शिक्षक एमएलसी चुनाव में कमर कसकर भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जीतने का संकल्प लेकर कार्य करने का आह्वान करता हू।

बैठक में रमेश पांडे कुलदीप चौधरी ,सुधीर राघव कमलकांत कौशिक ,आईटी विभाग के जिला संयोजक अंशुल शर्मा ( अगवाना ) अरुण प्रजापति, विकास वार्ष्णेय , अमोलक मीना ,अंकुर अग्रवाल जितेंद्र सिंह नरेश शर्मा दीपक वत्स कपिल शर्मा प्रभात मुद्गल धर्मेंद्र तेवतिया योगेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।