हिंदू मूल्यों और सामाजिक चेतना को समर्पित रहा हिन्दू सम्मेलन

हिंदू मूल्यों और सामाजिक चेतना को समर्पित रहा हिन्दू सम्मेलन

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रुद्रपुर। नगर में आयोजित हिंदू सम्मेलन में वक्ताओं ने हिंदू संस्कृति, सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और आने वाली पीढ़ी के संस्कारों पर विस्तार से विचार रखे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि संघ के विभाग प्रचारक देवरिया दीपक, विशिष्ट अतिथि दत्तात्रेय धाम के पीठाधीश्वर परमानंद गिरि, डॉ दिव्या त्रिपाठी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश राय ने किया। इस अवसर पर डॉ. दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य किसी संगठन के विरुद्ध खड़ा होना नहीं है, बल्कि समाज को अपनी संस्कृति और मूल्यों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति ने कभी किसी को जबरन अपनाने की शिक्षा नहीं दी, बल्कि संवाद, सहअस्तित्व और वसुधैव कुटुंबकम की भावना को बढ़ावा दिया है। अपनी पहचान और जड़ों से जुड़े रहना तथा दूसरों के साथ सम्मानपूर्वक संवाद करना ही हिंदू समाज की महानता है। हिंदू समाज तब सबसे सशक्त होता है, जब वह दृढ़ता और करुणा—दोनों को साथ लेकर चलता है। विशिष्ट अतिथि परमानंद गिरि ने अपने संबोधन में बच्चों में शिखा, सूत्र और तिलक की परंपरा को पुनः जीवित करने पर बल दिया। उन्होंने पीपल के पौधे लगाने, ‘बर्तन बैंक’ के निर्माण और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि दीपक ने इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि मुगल काल में हिंदू समाज पर अत्याचार हुए और उस समय अनेक वीरों ने अपने बलिदान से धर्म और संस्कृति की रक्षा की। उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज को शेर की तरह जागरूक और संगठित होने की आवश्यकता है, ताकि समाज को जातियों में बांटने की कोशिशों को रोका जा सके। कार्यक्रम का सफल संचालन दर्शन पांडेय ने किया।

 कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक जयप्रकाश निषाद, दीपेंद्र सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छट्ठे लाल निगम, भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सुधांशु मौली ओझा, जितेंद्र गुप्ता, रमेश सिंह, दयाशंकर, सुधीर, मदन उपाध्याय, इंजी. सुशील चंद्र, सोनू गुप्ता, अशोक यादव, इंजीनियर आर.के. प्रजापति, डॉ. विजय, निखिल मौर्य, संतोष गुप्ता, विनय त्रिपाठी, श्रवण कुमार वर्मा और वीरेंद्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।