बुजुर्ग को बंधक बना के पीटा, लाखो के जेवरात ले उड़े चोर

बुजुर्ग को बंधक बना के पीटा, लाखो के जेवरात ले उड़े चोर

बुजुर्ग को बंधक बनाकर पीटा, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

लगातार चोरियों से दहशत में ग्रामीण

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

अमौली, फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस अब तक किसी भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक हो रही घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि दो दिन पहले कुलखेड़ा ग्राम सभा में खड़े रिक्शे से चोर सभी बैटरियां चोरी कर ले गए थे। इसके बाद सरकारी विद्यालय की दीवार में सेंध लगाकर किचेन में रखा सारा सामान समेट ले गए। ताजा मामला मंगलवार, बुधवार की मध्यरात्रि का है, जब थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव में चोरों ने बड़का प्रजापति पुत्र रणविजय प्रजापति के घर को निशाना बनाया। घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने सो रहे बुजुर्ग रणविजय को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा और बंधक बनाकर अलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व करीब पांच हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। सुबह परिजनों की नींद खुलने पर घर का सामान बिखरा मिला और आभूषण गायब थे जबकि बुजुर्ग एक कमरे में बंद मिले। पीड़िता अंजना ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। लगातार वारदातों से ग्रामीणों में आक्रोश है, जबकि पुलिस अब भी जांच का भरोसा दिला रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष चांदपुर विनोद पटेल ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध है, घटना की रात में घर में कई लोग थे, पहले एक व्यक्ति पर आरोप लगाया, पुलिस ने उससे पूछताछ की। परिवार में सबके बयान अलग अलग हैं। फिर भी पूरे मामले की जांच जारी है।