चोरी की घटनाओं को पुलिस ने किया खुलासा

चोरी की घटनाओं को पुलिस ने किया खुलासा

चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

– बकेवर पुलिस ने बरामद किया चोरी का ई रिक्शा

– ललौली पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर पुलिस ने चोरों को पकड़कर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं ललौली थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को दबोचा है।बता दें कि बकेवर थाना प्रभारी सुमित देव पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय सिंह और पुलिस टीम ने बीती देर शाम गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर भूपेंद्र कुमार उर्फ पुत्तू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम हिम्मतपुर थाना बकेवर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक ई-रिक्शा और लोहे का एक गेट का पल्ला बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि गेट का पल्ला उसने कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के दौरान चुराया था। पुलिस ने आरोपी को सुसंगत धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।उधर, ललौली थाना पुलिस ने भी वाहन चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। थाना अपराध निरीक्षक श्याम सुंदर यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह व टीम ने कुर्रा कनक पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा में सवार चार संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी में एक चोरी की बाइक, एक ई-रिक्शा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम दुर्गेश लोधी उर्फ छोटू, राकेश सिंह, विकास कुमार लोधी और अमित कुमार लोधी बताए। पूछताछ में आरोपियों ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने सभी बरामद वाहनों को सीज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।