पुरानी रंजिश में महिला और बच्चो से मारपीट, चार पर मुकदमा दर्ज
पुरानी रंजिश में महिला और बच्चों से मारपीट, चार पर मुकदमा
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
जहानाबाद, फतेहपुर । थाना क्षेत्र के नसेनियां गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला और उसके मासूम बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता रूबी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका पति बाहर शहर में मजदूरी करता है और वह अपने नाबालिग बच्चों नगमां व दानिश के साथ घर पर रहती है। आरोप है कि गांव के ही फारूक, उसकी पत्नी बेबी और बहनें गौसिया व शबीना ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।हमले में रूबी और उसके बच्चे घायल हो गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।