वांछित अभियुक्तको को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वांछित अभियुक्तको को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वांछित अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

खागा, फतेहपुर । हथगांव थाना अपराध निरीक्षक केशरी प्रसाद यादव ने अपने हमराहियों के साथ गस्ती के दौरान एक फरार वांछित अभियुक्त प्रीतम उर्फ राम प्रकाश लोधी पुत्र राजनारायण लोधी निवासी ग्राम टेकसारी बुजुर्ग थाना थरियांव को बिसुई नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है जो स्थानीय थाने से दहेज हत्या समेत नाबालिग से छेड़छाड़ व दुष्कर्म मामले में वांछित था। इसी प्रकार खखरेरू थाना उपनिरीक्षक नारायण सिंह ने उपनिरीक्षक राहुल कुमार चौहान व हमराहियों के साथ गस्ती के दौरान दो फरार वांछितों कल्लू उर्फ राजेन्द्र कुमार केशरवानी पुत्र लल्लू प्रसाद केशरवानी निवासी मोहल्ला गांधी नगर कस्बा व थाना खखरेरू व मधु देवी उर्फ भगिया पत्नी कैलाश चन्द्र निवासिनी वार्ड नं०4 जोधा सिंह नगर कस्बा व थाना खखरेरू को गिरफ्तार किया है। दोनों महिला पुरुष अभियुक्त स्थानीय थाने से दहेज हत्या के आरोप में वांछित थे।गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्ततो को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।