सेल्फी को लेकर विवाद… दोस्तों ने युवक को पुल से फेंका, वाराणसी घूमने के लिए निकला था गाजीपुर का नीरज
निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर , मामूली से विवाद में दोस्त की हत्या करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक सेल्फी के लिए गोमती नदी पर बने पुल पर पहुंचे थे, जहां कहासुनी के बाद दोस्तों ने युवक को पुल से नीचे फेंक दिया। इस दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई. इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी एक दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । पूरा मामला 12 नवंबर 2025 की रात का है, जब गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के पास गोमती नदी में एक युवक का शव मिला था. मृतक की शिनाख्त नीरज के तौर पर हुई थी, जो कि मिश्रा बाजार सदर कोतवाली का रहने वाला था. उस वक्त पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में विवेचना शुरू की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। वाराणसी घूमने के लिए थे निकले। पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक नीरज गुप्ता अपने दोस्त सूरज गुप्ता की अर्टिगा गाड़ी से राहुल कुशवाहा, सदानंद कुशवाहा और शेरू खान के साथ वाराणसी घूमने के लिए गया था. हालांकि, इस बीच रास्ते में वह टोल प्लाजा के पास से ही वह वापस हो गए. इस दौरान जब वह गोमती नदी के ऊपर बने पुल पर पहुंचे तो दोस्तों ने सेल्फी लेने की सोची. इस दौरान सभी दोस्तों ने शराब पी हुई थी, लेकिन सदानंद कुशवाहा ने शराब का सेवन नहीं किया था।आरोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया - सभी लोग फोटो खींचने के लिए कार से नीचे उतरे ही थे कि इस बीच किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई. जिसके बाद राहुल कुशवाहा और शेरू खान ने मिलकर रात करीब एक बजे नीरज को पुल से धक्का दे दिया. इसके बाद आरोपी नीरज के मोबाइल में क्लिक हुई फोटो को डिलिट कर फरार हो गए. बाद में उन्होंने मोबाइल को तोड़कर कहीं फेंक दिया. पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक सदानंद कुशवाहा (22) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही अन्य दोस्तों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि बाकी फरार चल रहे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।