रुद्रपुर में श्रीहरि कथामृत, 22 से 26 दिसंबर तक

रुद्रपुर में श्रीहरि कथामृत, 22 से 26 दिसंबर तक

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 22 दिसंबर को निकलेगी भव्य मंगल शोभायात्रा

रुद्रपुर (देवरिया)। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक, समाधिस्थ सद्गुरुदेव आशुतोष महाराज जी की पावन प्रेरणा से रुद्रपुर में श्रीहरि कथामृत का भव्य आयोजन आगामी 22 से 26 दिसंबर तक श्री दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज परिसर में किया जाएगा। कथा प्रतिदिन सायं 5:30 बजे से 8:00 बजे तक होगी, जिसमें श्रद्धालु श्रीहरि के दिव्य चरित्र और भक्ति रस का श्रवण करेंगे। इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आशुतोष महाराज जी के शिष्य एवं प्रसिद्ध कथावाचक व प्रचारक स्वामी अर्जुनानंद जी ने बताया कि श्रीहरि कथामृत का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना, नैतिक मूल्यों और मानवता के भाव को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि कथा के शुभारंभ के अवसर पर 22 दिसंबर को नगर में भव्य मंगल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कथा स्थल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करती हुई पुनः कथा स्थल पर संपन्न होगी। प्रेसवार्ता के दौरान स्वामी अर्जुनानंद जी ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि यह संस्थान देश-विदेश में आध्यात्मिक जागरण के साथ-साथ समाज कल्याण के अनेक कार्यों में सक्रिय है। संस्थान द्वारा नशा मुक्ति अभियान, नैतिक शिक्षा, युवा जागरण, महिला सशक्तिकरण, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर एवं प्राकृतिक आपदा के समय सेवा कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने सद्गुरुदेव आशुतोष महाराज जी के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराज जी ने आत्मबोध, सद्भाव और सेवा के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन को सकारात्मक दिशा दी। उनका संदेश था कि सच्ची भक्ति वही है, जो मानव को मानव से जोड़ती है और समाज को मजबूत बनाती है। स्वामी अर्जुनानंद जी ने नगरवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से अपील की कि वे परिवार सहित श्रीहरि कथामृत में सहभागिता कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोजन रुद्रपुर क्षेत्र में भक्ति, सद्भाव और सामाजिक चेतना की नई ऊर्जा का संचार करेगा।