हायर सेकंडरी स्कूल नैकहवा के छात्रो ने ली स्वच्छता की शपथ

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देशन में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा अनके गतिविधिया आयोजित की जा रही जिसमें आयोजित गतिविधियो के तहत आज हायकर सेकन्ड्री विद्यालय नैकहवा में छात्रो ने सुबह की प्रार्थना के पश्चात स्वच्छता की शपथ ली। छात्रो को यह यह शपथ ’स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन’ के अंतर्गत दिलाई गई, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। तत्पश्चात छात्रो के द्वारा सामूहिक श्रमदान से विद्यालय परिसर की साफ सफाई कर प्रांगण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया गया। इस दौरान छात्रो को सूखे एवं गीले कचरे का पृथकी करण करने एवं उनको अलग अलग करने के महत्व के बारे में समझाया गया। इन गतिविधियो का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपने आस-पास की सफाई के प्रति जागरूक हों और स्वच्छता को अपनी आदत बना सकें. इस शपथ में वे स्वयं और समाज को स्वच्छरखने का संकल्प लेते हैं, जिसमें व्यक्तिगत सफाई और पर्यावरण के संरक्षण जैसे कार्य शामिल होते हैं।