सफाईमित्र सुरक्षा शिविर में सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण शासकीय योजनाओं का लाभ देने के साथ वेस्ट टू आर्ट का ह प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 अंतर्गत सफाईमित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण,सुरक्षा उपकरण प्रदाय और निःशुल्क दवाई वितरण का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी किया गया। शिविर में नगर निगम में कार्यरत सफाईमित्रों और उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों ने किया और आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई का वितरण किया। वही शासकीय योजनाओं का लाभ सफाईमित्रों को सुनिश्चित हो इसके लिए आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,बैंक में नवीन खाते खुलवाने,पीएम स्वनिधि अंतर्गत पंजीयन के स्टाल लगाए थे जिसमें सफाईमित्रों ने योग्यता अनुरूप लाभ प्राप्त किया।शिविर मे सफाई मित्रो एवं उनके परिजनो को पीएम स्वनिधि योजना का स्टाल लगाकर उनका पंजीयन किया गया ताकि साफई मित्रो के परिजन योजना का लाभ लेकर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सके। इस योजना के तहत पहली बार में 15 हजार तथा दूसरे बार में 25 हजार तथा इसके पश्चात शासन द्वारा बिना ब्याज 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि उपलंब्ध कराई जाती। साथ शिविर के दौरान सफाइ मित्रो एवं परिजनो को स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ से भी लाभान्वित कराया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रो द्वारा वेस्ट टू आर्ट के तहत पुरानी और अनुपयोगी सामग्रियों पुनः उपयोग के लायक सामग्री बनाकर प्रदर्शित किया जिससे शहर में कचरे की मात्रा कम होना सुनिश्चित हो सके वही स्व सहायता समूह के महिलाओं ने अपने समूह के माध्यम से बनाए गए उत्पादों के लिए स्टॉल लगाया।वेस्ट टू आर्ट अंतर्गत बेहतरीन प्रयासों को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाना है।