आरटीओ अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ वा चेक पॉइंट प्रभारी के निर्देश अनुसार 15 दिन का विशेष सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन कराया गया

आरटीओ अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ वा चेक पॉइंट प्रभारी के निर्देश अनुसार 15 दिन का विशेष सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन कराया गया

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/ आरटीओ विक्रम सिंह राठौड़ एवं चेक पॉइंट प्रभारी वा टीम ने सड़क परिवहन से संबंधित नियमों का पालन कराए जाने हेतु एवं सड़क सुरक्षा मानकों को अवगत कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके सड़क सुरक्षा अभियान की परिकल्पना को पूरा किया जा सके परिवहन मुख्यालय ग्वालियर के आदेश अनुसार मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में चेक पॉइंट को निर्देशित किया गया है कि शासन प्रशासन की माना है कि परिवहन व्यवस्था आम जन तक सम सरल और कल्याणकारी बन सके जिससे सड़क हादसे और दुर्घटनाओं सहित मृत्यु में कमी लाई जा सके इसलिए सरकार के आदेश अनुसार 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा दिनांक 22 ,23, 24, तीन दिवस में संयुक्त चेकिंग कर व्यापक पैमाने में राजस्व एकत्रित की गया है जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने फ्लेक्स, बैनर और पोस्टर, के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया तीन दिन की कार्यवाही एवं रोटीन चेकिंग द्वारा 24 सितंबर 2025 तक किया गया विशेष अभियान के तहत माल वाहक एवं यात्री बस वह स्कूल बसों का विशेष भीम के तहत सुधार सुझाव का अवसर भी दिया गया है उदाहरण स्वरूप परमिट ,बीमा ,फिटनेस प्रदूषण, संबंधित वाहन के दस्तावेज में कमी पाए जाने पर त्वरित करवाई की जाएगी यात्री बसों टैक्सी पासिंग गाड़ियों में विशेष रूप से VLTDSlD , सीट बेल्ट AITP बस स्टेट कैरिज में परिवहन करते पाई जाएगी तत्काल कार्यवाही किया जाएगा अभियान में अग्निशामक यंत्र, फास्ट एड बॉक्स, एवं रेडियम, रिफ्लेक्टर, वा रेट्रो ना पाए जाने पर कार्यवाही किया गया