सिंपलेक्स वार्ड क्रमांक 12 में ठेकेदार के द्वारा गुणवंता विहीन कार्य को लेकर रहवासियों ने उठाई आवाज घोटालेबाज़ी से बना रिटेनिंग वॉल

सिंपलेक्स वार्ड क्रमांक 12 में ठेकेदार के द्वारा गुणवंता विहीन कार्य को लेकर रहवासियों ने उठाई आवाज घोटालेबाज़ी से बना रिटेनिंग वॉल

निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/ नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 12, सिंप्लेक्स कॉलोनी स्थित सुलभ शौचालय के पास बनाई जा रही रिटेनिंग वॉल में गंभीर भ्रष्टाचार और लापरवाही उजागर हुई है। ठेकेदार द्वारा मानकों को दरकिनार करते हुए घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिटेनिंग वॉल में 12 से 16 एमएम की जगह सिर्फ 8 से 10 एमएम मोटाई वाली सरियों का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, सरियों के बीच की दूरी भी मानकों से कहीं अधिक रखी गई है। निर्माण कार्य में मजबूती देने के लिए सरियों को बाँधने हेतु रिंग्स का उपयोग तक नहीं किया गया, जिससे दीवार की स्थायित्व और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस तरह का कमजोर निर्माण जारी रहा तो थोड़ी सी बारिश या दबाव में ही रिटेनिंग वॉल धराशायी हो सकती है, जिससे आस-पास रहने वाले लोगों की जान और संपत्ति दोनों पर खतरा मंडरा रहा है। नगर निगम द्वारा इस कार्य को ठेकेदार को सौंपा गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग कर मानक विरुद्ध सामग्री से निर्माण किया जा रहा है। नागरिकों ने इस पर आपत्ति जताते हुए उच्चाधिकारियों से तुरंत जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में निगम अधिकारियों की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह भ्रष्टाचार आने वाले दिनों में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। जनता अब नगर निगम प्रशासन से मांग कर रही है कि कार्य की जांच कर दोषी ठेकेदार व अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए।