आगनवाड़ी केन्द्र जोबगड़ में पोषण गतिवधिया की गई आयोजित

आगनवाड़ी केन्द्र जोबगड़ में पोषण गतिवधिया की गई आयोजित

निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / राज्य शासन के मंशानुसार एवं कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा सेवा पखवाड़ा पोषण माह गविधियो का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज आगनवाड़ी केन्द्र जोबगड़ में पोषण माह गविधिया आयोजन कर गर्भवती धात्री महिलाओ किशोरिया को संतुलित पोषण आहार की जानकारी दी गई गया। कार्यक्रम में पोषण माह के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा गर्भवती धात्री महिलाओ को अच्छा एवं शुध्द खान-पान, व्यवहार परिवर्तन, माइक्रो एवं मैक्रो न्यूट्रिएंट की आवश्यकता, गर्भवती,धात्री माताओं में पोषण की आवश्यकता इत्यादि विषय अवगत कराते हुये घरेलू खानपान में बरतने वाली सावधानी, स्वास्थ्य एवं न्यूट्रिशन के सम्बंध में विस्तार से अवगत कराया गया।