होटल संचालको के द्वारा घरेरू गैस सिलेण्डरो का दुरूपयोग करने उनके विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही कलेक्टर द्वारा अवैध गैस सिलेण्डर के उपयोग की रोकथाम हेतु जॉच समिति ने की कार्यवाही

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौंली / कलेक्टर, श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न होटलो एवं प्रतिष्ठानो में घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूउपयोग के रोकथाम हेतु राजस्व, खाद्य विभाग की संयुक्त दल गठित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में डिप्टी कलेक्टर नंदन तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के संयुक्त दल द्वारा की गई जॉच में कई प्रतिष्ठांनो पर घरेलु गैंस सिलेण्डरो का होटलो मे घरेलु गैंस सिलेण्डारो का व्यावसायिक उपयोग पाये जाने से जॉच के दौंरान राजस्थान मिष्ठाठ भण्डार मेन मार्केट परसोना, अग्रहरी स्वीवटस दुकान मेन रोड बैंढन, बंशी मिष्ठान भण्डा्र टॉकिज चौराहा मेन रोड बैढन एवं विजय स्वीरटस गोल मार्केट जयंत सिंगरौंली से घरेलू गैंस सिलेण्डर ( 14.2 किलोग्राम) के जब्त किये गए है। तथा संबंधित होटल संचालकों के द्वारा घरेलू गैंस सिलेण्डरो का दुरूप्रयोग पाये जाने पर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही प्रचलन मे है। खाद्य विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही से अवैंध भण्डारण तथा घरेलू गैंस सिलेण्डार ( 14.2 किलोग्राम) का व्यागवसायिक दुरूप्रयोग करने वालो को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि नियमो का उल्लंघन करने पर कठोर दंडात्माक कार्यवाही की जायेगी।