छप्पर के नीचे चल रहे क्लिनिक पर नोडल अधिकारी का छापा

छप्पर के नीचे चल रहे क्लिनिक पर नोडल अधिकारी का छापा

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/जनपद के मऊ इलाक़े में छप्पर के निजी क्लीनिक का संचालन हो रहा है वह चतरा में मेन मार्केट में भी एक मकान में कई क्लीनिक का संचालन हो रहा है उक्त क्लीनिक संचालकों ने एक अवैध पैथोलाजी भी चतरा में खोल रखा है जहाँ अपने मन माफ़िक़ रिपोर्ट बनाकर आदिवासी मरीज़ों का शोषण करते हैं उक्त पैथॉलाजी क्लिनिक का स्वास्थ्य विभाग में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है उक्त शिकायत पर रिपोर्ट लगा दिया कि क्लीनिक सील नोडल अधिकारी कीर्ति आज़ाद बिन्द ने अगस्त माह में नई बाज़ार चतरा मऊ में अवैध चल रहे क्लीनिक व पैथोलॉजी की जाँच की मौक़े पर अवैध चल रहे चतरा में क्लिनिक पर मरीज़ मौजूद थे वहीं शिकायत पर नोडल अधिकारी ने क्लीनिक व पैथोलॉजी सील का रिपोर्ट लगा दिया है लेकिन मौक़े पर अवैध क्लीनिक व पैथोलॉजी संचालित है