श्री हरि अगस्तेश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली में यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न।

पौड़ी गढ़वाल(अंकित उनियाल)
ओडली। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री हरि अगस्तेश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली में भव्य यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें बच्चों ने वेद मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञोपवीत धारण किया।
इस पावन अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन में अरविंद चमोली, प्रमोद मुंडियाफी, पीतांबर दत्त, गगनदीप, अमरीश नौडियाल, मनीष चंद्र, कांति देवी और मुकेश पंत विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक रतूड़ी ने कहा कि “यज्ञोपवीत संस्कार भारतीय संस्कृति और परम्परा की धरोहर है, जिससे बच्चों में धर्म, आचरण और संस्कारों का विकास होता है।” वहीं प्रबन्धक अनूप बहुगुणा ने इस आयोजन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी बच्चों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आचार्य अमरीश नौडियाल ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ “धर्मो रक्षति रक्षितः” का संदेश देते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने मिलकर जन्माष्टमी महोत्सव को श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाया।