रोटरी क्लब ने स्वतंत्रता दिवस पर मेडिकल कॉलेज में बांटे फल व मिष्ठान

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल रहीं मुख्य अतिथि, हर विभाग में मरीजों तक पहुंचा क्लब का स्नेह
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल की ओर से शुक्रवार को देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज में रोगियों को फल व मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एच.के. मिश्रा एवं डॉ. ए.के. शाही उपस्थित रहे। क्लब के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। जिलाधिकारी महोदया ने रोटरी क्लब की सामाजिक सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा में क्लब की भूमिका अनुकरणीय है। क्लब संरक्षक अखिलेंद्र शाही, अध्यक्ष कपिल सोनी और सचिव पियूष अग्रवाल ने मेडिसिन विभाग में फल व मिष्ठान वितरण किया। वहीं उपेंद्र शाही, गोपाल कृष्ण सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, जावेद अहमद, गुड्डू सिंह ने सर्जरी विभाग में मरीजों को फल बांटे। हड्डी विभाग में डॉ. विपिन बिहारी शर्मा, डॉ. मनोज मद्धेशिया, इमरान लारी, अतुल बरनवाल, मनोज सेठ और अनिल तिवारी ने वितरण किया। बच्चों के विभाग में आशुतोष मरोदिया, सुमित राजगढ़िया, मयंक अग्रवाल, विभान अग्रवाल, श्रेयांश मद्धेशिया और कियांश ने मरीजों को फल व मिष्ठान भेंट किए। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों एवं नर्स सहायिकाओं को भी फल व मिष्ठान दिए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रोगियों ने रोटरी क्लब के सदस्यों और जिलाधिकारी महोदया का आभार जताया।