गणेश चौहान ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कर जगाई देशभक्ति की अलख
देशभक्ति के नारों से गूंजमान हुआ आकाश

संत कबीर नगर 10 अगस्त। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के नाथनगर में धनघटा विधायक गणेश चौहान ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकाल कर "हर घर तिरंगा" अभियान की शुरुआत की।
. देशभक्ति के नारों से गूंजमान आकाश, उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रप्रेम का प्रतीक बन गया था। लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था। गणेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराकर हमें राष्ट्र के प्रति सम्मान, एकता और गौरव का संदेश देना है।" उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दिनेश चौधरी, ब्लॉक प्रमुख नाथनगर राम मिलन यादव, बुद्धि सागर पाण्डेय, राजीव गुप्ता, मनमोहन, हेमंत चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।