हर घर तिरंगा अभियान के तहत की रमेश चंद इंटर कॉलेज सोनई मण्डल पर बैठक संपन्न हुई

हर घर तिरंगा अभियान के तहत की रमेश चंद इंटर कॉलेज सोनई मण्डल पर बैठक संपन्न हुई

हर घर तिरंगा अभियान के तहत की रमेश चंद इंटर कॉलेज सोनई मण्डल पर बैठक संपन्न हुई मथुरा - सोनई :-/ हर घर तिरंगा अभियान के तहत रमेश चंद इंटर कॉलेज सोनई के मंडल में आयोजन हुआ जिसके के मुख्य अतिथि जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी जी तथा जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी ने करी जिसमें हर मंडल में घर-घर तिरंगा लगाना है हर घर पर तिरंगा को लगवाना है तथा तिरंगा यात्रा निकालनी है शहीदों का सम्मान होना है स्वच्छता अभियान चलना है और 14 तारीख को भारत में विभाजन की विभीषिका पर कार्यक्रम होने हैं ‌ सोनई मंडल के मंडल के अध्यक्ष राजेश चौधरी ,मंडल मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा,डॉ गिरि प्रसाद , सोनू चौधरी ,रणवीर प्रधान ,कुलदीप शर्मा ,शिवम शर्मा ,केरन सिंह ,सतीश सिंह, प्रदीप कुशवाह, प्रदीप चौधरी सभी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे तथा 12 अगस्त को तिरंगा यात्रा रमेश चंद इंटर कॉलेज सोनई के बाजार तक निकाली जाएगी।