विद्यालय की छात्राओं ने पेड़ों को राखी बाध दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सोनू वर्मा ! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली /भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सराई की छात्राओं ने एक अनोखी पहल करते हुए पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।छात्राओं ने पेड़ों को राखी बाध कर न सिर्फ त्योहार की भावना को जीवित रखा बल्कि प्रकृति से भाईचारे का अनुपम उदाहरण भी दिया। छात्राओं ने पेड़ों को अपना 'हरा भरा भाई' मानते हुए उन्हें राखियाँ बाँधी और यह संकल्प लिया कि वे इन पेड़ों की रक्षा करेंगी, ठीक वैसे ही जैसे एक भाई अपनी बहन की रक्षा करता है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वच्छता एवं वृक्षारोपण की अपील की।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और प्राचार्य ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि "बच्चियों का यह सामूहिक प्रयास समाज को यह सीख देता है कि अपनी परंपराओं को निभाते हुए भी हम पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभा सकते हैं।" छात्राओ द्वारा शुरू की गई यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास भी है।