भदोही में प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा।

भदोही में प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा।

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही जनपद में गंगा के जलस्तर में वृद्धि तो कम हो गई है लेकिन मंगलवार को भदोही जिले के प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने भदोही जिले के कोनिया क्षेत्र के कई गावों का दौरा किया और प्रभावित लोगों से बातचीत भी की। साथ ही सीतामढ़ी में बाढ़ प्रभावित और तमाम योजना के लाभार्थी को राशन किट का वितरण किया। और कोनिया के इटहरा में एक विद्युत उपकेंद्र बनाने की घोषणा भी की। मालूम हो कि सोमवार की रात से गंगा के जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है। भदोही में सोमवार को अधिकतम 80.93 सेमी तक गंगा का जलस्तर पहुंचा था लेकिन अब गंगा का जलस्तर कम हो रहा है। प्रभारी मंत्री ने भीगते हुए भदोही के हरिरामपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस मौके पर जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिशि मौजूद थे।