भरोहिया के गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ स्कूल में शास्त्र 2024 25 अंक पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया

भरोहिया के गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ स्कूल में  शास्त्र 2024 25 अंक पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया
भरोहिया के गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ स्कूल में  शास्त्र 2024 25 अंक पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया

भरोहिया के गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ स्कूल मे 2024-25 का वार्षिक अंकपत्र वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया

गोरखपुर जिले के भरोहिया ब्लॉक में स्थित गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ ,भरोहिया में सत्र 2024 -25 का वार्षिक अंकपत्र वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बापू पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर मंजू मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भरोहिया ब्लॉक प्रमुख डॉ सुनीता सिंह उपस्थित रही।कार्यक्रम के शुभारंभ मां सरस्वती महंत दिग्विजय नाथ महाराज एवं महंत अवैद्यनाथ महाराज के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।दिव्यानी और उनकी टीम के द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई। इसके उपरांत बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले 21 छात्रों को सत्र 2025 -26 के लिए निःशुल्क पुस्तके,कक्षा में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 42 छात्रों को सत्र 2025 26 के लिए निःशुल्क कापी का सेट दिया गया।कक्षा में वर्ष भर अनुशासित रहने तथा अपने आचरण व्यवहार से सभी को प्रभावित करने वाले 21 छात्रों को निःशुल्क कापी का सेट दिया गया।इसके अतिरिक्त सत्र 2024-25 में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों में शामिल छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।ब्लॉक प्रमुख डॉ सुनीता सिंह छात्रों को सोशल मीडिया के बढ़ते हुए प्रभाव तथा उसके बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि यदि मोबाइल का प्रयोग सही ढंग से करेंगे तो यह हमारे लिए लाभदायक तथा यदि गलत तरीके से करेंगे तो यह हमारे लिए बहुत ही हानिकारक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे ने सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ का परम उद्देश्य है। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ अपने संस्थापकों के बताए हुए मार्ग पर चलकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मनीष कुमार दूबे ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के साथ ही उपस्थित अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार दुबे, आशुतोष सिंह, सितम आनंद,कुलदीप, रविंद्र पांडे, रामनारायण राही, अजय कुमार,संतोष कुमार, पवन कुमार, शैलेश कृष्ण त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्रा, मनीष कुमार अग्रहरी, दिलीप कुमार, जयहिंद कुमार, पारसनाथ यादव, सत्य प्रकाश शुक्ला, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, अदिति कुमारी, संजय कुमार, सुमंत मणि पांडे, शक्ति कुमार, हरिकेश तिवारी, क्षितिज श्रीवास्तव, शेफाली शाही,संगीता कोरी, कशिश अग्रहरि, वशिष्ठ मुनि,वरुण कुमार, सुमन वर्मा,नागेंद्र दूबे, पूजा सिंह, किरण तिवारी, अनुराधा सिंह,, जयप्रकाश मणि त्रिपाठी, अश्वनी कुमार, शिखा पांडे, अम्बरीष कुमार , समीर श्रीवास्तव, रेनू बाला सहित सभी शिक्षक,विद्यार्थी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।