अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहर्रम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने जाने के दृष्टिगत कोतवाली कर्वी क्षेत्र में जुलूस मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम एवं अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह द्वारा जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी त्यौहार मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना कोतवाली कर्वी क्षेत्रान्तर्गत निकलने वाले जुलूस मार्ग तरौहा,घुस मैदान,राजाघाट,कोलगदहिया,काली देवी चौराहा,कजियाना मोहल्ला,पुरानी बाजार,बड़ी मस्जिद,छोटी मस्जिद व लक्ष्मणपुरी आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पैदल गस्त किया गया एवं संबंधित को व्यापक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही जुलूस कमेटी के सदस्यों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।