चुनार पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 4 वाहन बरामद

चुनार पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 4 वाहन बरामद

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मिर्जापुर, 13 अगस्त 2025: थाना चुनार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 3 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवकुमार बिन्द (19) और दो बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस ने भग्गल की मड़ई तिराहा, रैपुरिया मार्ग से 2 चार पहिया (पिकअप, बोलेरो) और 2 दो पहिया (हीरो स्प्लेंडर, बजाज पल्सर) वाहन बरामद किए।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका 5 सदस्यीय गैंग मिर्जापुर और प्रयागराज में वाहन चोरी कर बिहार में बेचता था। मामला थाना चुनार में मु.अ.सं. 389/2025, धारा 317(2), 317(5) बीएनएस में पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल/किशोर न्याय बोर्ड भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य, उप-निरीक्षक रामप्रताप यादव, दिलीप कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अनिल यादव, शिम्पू सिंह, पंकज दूबे, विनय राय और सुमित सिंह शामिल रहे।