जिलाधिकारी ने बाढ़ग्रस्त ग्राम अकोढ़ी व बल्लीपुरवा का किया निरीक्षण

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। राहत शिविर में रह रहे महिलाओं से देय सुविधाओं के बारे में ली जानकारी क्षतिग्रस्त व ध्वस्त मकानों का सर्वे कराकर तत्काल दिलाएं मुआवजा, फागिंग व कीटनाशक दवाओं का करे छिड़काव -जिलाधिकारी मीरजापुर 08 अगस्त 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने तहसील सदर के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित गंाव अकोढ़ी व बल्लीपरवा में पहुंचकर राहत शिविर व नुकसान हुइ्र फसलो का निरीक्षण किया। ग्राम अकोढ़ी में निरीक्षण के दौरान महेश भट्टाचार्य इण्टर कालेज में स्थापित राहत शिविर में पहुंच कर महिलाओ से भोजन, नाश्ता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी के पहुंचने पर खाना वितरण किया गया था। शिविर में रहने वाले सभी लोग खाना मौके पर खा रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगो को जो पात्र प्रभावित है उन्हें शत प्रतिशत राशन किट का वितरण कराया जाए तथा जिनके कच्चे व पक्के मकान बाढ़ में क्षतिग्रस्त व गिर गए है उनका आज ही सर्वे कराकर दो दिवस के अन्दर मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिया। जिलाधिकारी ने तत्पश्चात बल्लीपरवा गांव में ग्रामीणों से वार्ता की तथा पानी उतरने के बाद नुकसान हुई फसलों को देखा वहां पर भी राहत किट वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नुकसान फसलो का भी सर्वे कराते हुए सम्बन्धित बीमा कम्पनी उनका मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां-जहां बाढ़ का पानी उतरता जाए वहां पर पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फागिंग, क्लोरीन की गोली का वितरण आदि भी सुनिश्चत कराया जाए। उन्होंने कहा कि राहत कार्य में लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र सहित सम्बन्धित गांव के ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।