मण्डलायुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बाढ़ प्रभावित गांवो व बाढ़ चैकियों का किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ  बाढ़ प्रभावित गांवो व बाढ़ चैकियों का किया निरीक्षण

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर 02 अगस्त 2025- मण्डलायुक्त विंध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमन बर्मा के साथ गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए गंगा किनारे बसे गांव विकासखंड कोन के ग्राम हरसिंहपुर व बाढ़ चैकी हरसिंहपुर का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित गांवों में अस्थाई कैंप सहित सभी आवश्यक सुविधाएं दुरूस्त रखें। ग्राम हरसिंहपुर में 15 से 20 घर पानी में डूब गए हैं उन घरों के लोगों को मोटर वोट व नाव से बाहर निकाला गया तथा उन सभी को अस्थाई कैंप में रखा जाएगा उनके रहने खाने की सभी व्यवस्था की गई है। मंडलायुक्त ने सभी बाढ़ चैकिया को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ध्यान दें कि किसी भी परिस्थिति में मनुष्य व पशु तथा किसी प्रकार की हानि न होने पाए राहत सामग्रियों का नियमानुसार वितरण कराया जाए बाढ़ प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंप की स्थापना करते हुए चिकित्सकों की तैनाती की जाए और यदि किसी को उपचार की आवश्यकता है तो उसका तत्काल उपचार किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन गांवो में पानी पहुंच गया है उन गांवो की आपूर्ति रोक दी जाए ताकि करंट आदि फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवो में पशुओ का शत प्रतिशत टीकाकरण करा लिया जाए। मण्डलायुक्त ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता सुनिश्चित रखे। उन्होंने कहा कि नाव की क्षमता से अधिक लोगो को न बैठाए जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें। तत्पश्चात मण्डलायुक्त जूनियर हाईस्कूल तिलठी में बने बाढ़ चैकी का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने की गई तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राहत शिविर में आ रहे बाढ़ प्रभावित लोगो के रहने, सोने, खाने व बच्चों के लिए दूध आदि में किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिविर में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगो का नाम व माबोइल नम्बर भी बाढ़ चैकी में उपलब्ध रहें उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के नायाब तहसीलदार क्षेत्रो में भ्रमणशील रहते हुए बाढ़ की स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बल्लीपटवा गांव व बाढ़ चैकी चील्ह का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि नाव की पर्याप्त व्यवस्था रखे एवं ऐसे घर जो पानी से घिर गए है उन सभी राहत शिविर में पहुंचाया जाए। उन्होंने ग्राम प्रधान से पेयजल व पशुओं के टीकाकरण के बारे में जानकारी ली, बताया गया कि टीकाकरण शत प्रतिशत करा दिया गया हैं। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करे कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के ऐसे विद्यालय जो पानी से घिर गए है उन विद्यालयों को बन्द करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया ताकि कोई संक्रामक बीमारी न फैले। बाढ़ चैकी चील्ह के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राहत शिविर रह रहे बाढ़ से प्रभावित लोगो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हों। उन्होंने कहा कि पंचायत कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाते हुए नियमित साफ सफाई कराई जाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी कोन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।