मुख्यालय को जोड़ने वाली पिया मबई सड़क से गुजरने वाली जनता को कब मिलेगी गड्ढा मुक्त से मुक्ति,प्रतिदिन जोखिम उठाकर विद्यालय पहुंचते हैं हजारों छात्र

मुख्यालय को जोड़ने वाली पिया मबई सड़क से गुजरने वाली जनता को कब मिलेगी गड्ढा मुक्त से मुक्ति,प्रतिदिन जोखिम उठाकर विद्यालय पहुंचते हैं हजारों छात्र

निष्पक्ष जन अवलोकन ।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।उरई मुख्यालय से जुड़ी पिया मवई सड़क कई गांवों को जोड़ती है इस पर तीन-चार बड़े स्कूल भी हैं। बारिश के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और उसमें जल भराव की वजह से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। प्रतिदिन हजारों बच्चे अपने विद्यालय के लिए इस सड़क से होकर जाते हैं। फिर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। वर्तमान समय में यदि इस सड़क के केवल गड्ढे ही भरवा दिए जाएं तब भी राहगीरों के लिए काफी सहूलियत हो सकती है प्रतिदिन जोखिम उठाकर हजारों बच्चे स्कूल जाते हैं उन्हें भी संभावित दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है। गांव में यदि कोई बीमार हो जाए तो ग्रामीणों के लिए उसको अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। हैरानी की बात तो यह है कि यह सड़क शहर फोरलेन से जुड़ी हुई है उसके बावजूद भी इस पर शासन प्रशासन का ध्यानु नहीं गया जबकि प्रतिदिन यहां से स्कूल की दर्जनों गाड़ियां निकलती है। बारिश होने के बाद बाइक सवारों के लिए तो इस सड़क पर निकलना और भी दूबर हो जाता है सड़क पर जल भराव के कारण सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढो को समझ पाना मुश्किल होता है जिससे कि आए दिन बाइक स्लिप होने से लोग घायल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है इस रोड पर इस रोड को चौड़ीकरण किया जाए