हरेला पर्व पर सरस्वती विद्या मंदिर कोटद्वार में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित।

कोटद्वार(अंकित उनियाल)
मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज कोटद्वार में हरेला पर्व एवं पर्यावरण सप्ताह के उपलक्ष्य में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक भैया-बहनों, विद्यालय प्रबन्ध समिति, विद्वतजनों एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद उत्तराखण्ड के सदस्यों ने मिलकर आम, आंवला, नीम, तुलसी, गिलोई जैसे फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबन्धक विष्णु कुमार अग्रवाल ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि, “पर्यावरण संकट से निपटने का सबसे प्रभावी उपाय वृक्षारोपण है, और हमें इन पौधों की नियमित देखरेख कर उनका संरक्षण भी करना चाहिए।”पूर्व सैनिक सेवा परिषद इकाई कोटद्वार के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बर्थवाल ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड का सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व वाला त्योहार है, जो प्रकृति से जुड़ाव और पर्यावरण संवेदनशीलता का प्रतीक है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन सिंह ने बताया कि विद्या भारती के निर्देशानुसार पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही सभी स्वयंसेवियों ने अपने घरों और विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।इस अवसर पर सत्यप्रकाश थपलियाल, कैप्टन पी.एल. खन्तवाल, राजदीप माहेश्वरी, मोहन सिंह रावत, गोपाल कृष्ण बर्थवाल सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य चन्दन सिंह द्वारा सभी अतिथियों और प्रबन्ध समिति का आभार व्यक्त करते हुए किया गया। हरेला पर्व पर इस प्रकार का आयोजन न केवल पर्यावरण के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जागरूकता का भी संदेश दे गया।